पटनावासियों को मिली बड़ी सौगात, CM नीतीश ने पहले डबल डेकर फ्लाईओवर का किया शिलान्यास

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Sep, 2021 12:57 PM

cm nitish laid the foundation stone for the first double decker flyover

दरअसल, डबल डेकर फ्लाईओवर अशोक राजपथ पर कारगिल चौक के पास 442 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नक्शे के अनुसार, इस डबल डेकर ब्रिज का एक हिस्सा पीएमसीएच (PMCH) के पुराने गेट के पास...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटनावासियों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने आज पटना के पहले एवं बिहार के दूसरे डबल डेकर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया है। गांधी मैदान से एनआईटी तक बनने वाले इस फ्लाईओवर से अशोक राजपथ पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

PunjabKesari

दरअसल, डबल डेकर फ्लाईओवर अशोक राजपथ पर कारगिल चौक के पास 442 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। नक्शे के अनुसार, इस डबल डेकर ब्रिज का एक हिस्सा पीएमसीएच (PMCH) के पुराने गेट के पास और दूसरा हिस्सा एनआईटी (NIT) मोड़ के पास होगा। बता दें कि शिलान्यास के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। 


PunjabKesari

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सड़क के प्रति व्यक्तिगत आत्मीयता महसूस करते हैं क्योंकि वह बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा साइंस कॉलेज के पूर्व छात्र रहे हैं। बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज को अब एनआईटी में अपग्रेड कर दिया गया है। राज्य सरकार राज्य के सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पीएमसीएच अस्पताल में 5,462 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करके बड़े पैमाने पर इसके विस्तार की योजना बना रही है। प्रस्तावित फ्लाईओवर से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्हें यातायात की बाधाओं में फंसे बिना जल्दी अस्पताल पहुंचने की जरूरत होती है। अशोक राजपथ लंबे समय से यातायात जाम की समस्या का सामना कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!