Edited By Nitika, Updated: 28 Mar, 2023 04:14 PM
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित टीवी पत्रकार नीतीश चंद्र का नया म्यूजिक वीडियो ‘सबकी सुनता ऊपरवाला' आज रिलीज किया। सबकी सुनता ऊपरवाला को यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चर्चित टीवी पत्रकार नीतीश चंद्र का नया म्यूजिक वीडियो ‘सबकी सुनता ऊपरवाला' आज रिलीज किया। सबकी सुनता ऊपरवाला को यशी फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
इस गाने को नीतीश चंद्र ने खुद लिखा है, संगीतबद्ध किया है और गाया भी है। यशी फिल्म्स के बैनर तले तैयार हुए गाने के रिलीज के मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, कुमार और यशी फिल्म्स के प्रोडूसयर और इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा, विधायक शकील अहमद खान मौजूद रहे। सभी लोगो ने इस गाने के लिए नीतीश चंद्र को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं नीतीश चंद्र का गाना ‘‘सबकी सुनता ऊपरवाला.. की शूटिंग पटना के इस्कॉन मंदिर, मनेर शरीफ की दरगाह और पटना के कुछ फ्लाईओवर पर हुई है। गाने के वीडियो में भगवा कपड़ा पहने हुए नीतीश चंद्र सहयोगी कलाकारों के साथ गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नीतीश ने अपने इस गाने में ईश्वर और अल्लाह को एक बताते हुए आपसी सदभाव के साथ रहने और समय के साथ साथ कुछ पारम्परिक धार्मिक तौर तरीकों में बदलाव लाने जैसी बातें भी कही है।