जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं राजकीय जयंती समारोह में भाग लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jan, 2023 10:51 AM

cm nitish will participate in birth anniversary celebrations of karpoori thakur

जनता दल यूनाईटेड (JDU) सांसद एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाग लेंगे। इस अवसर पर नीतीश कुमार जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक...

समस्तीपुरः सामाजिक न्याय का बिगुल फूंकने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व.कर्पूरी ठाकुर (Jannayak Karpoori Thakur) की आज 99वीं जयंती है। इस अवसर पर उनके पैतृक गांव समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में राजकीय जयंती समारोह (State Jubilee Celebrations) आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल होंगे। इस समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेंगे CM नीतीश
जनता दल यूनाईटेड (JDU) सांसद एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur) ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाग लेंगे। इस अवसर पर नीतीश कुमार जिले के कर्पूरी ग्राम स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा (Prayer meeting) में भाग लेंगे। इसके अलावे मुख्यमंत्री गोखुल-कर्पूरी-फुलेश्वरी महाविद्यालय एवं प्रभावती-रामदुलारी इंटर विद्यालय में जननायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।

बता दें कि राजकीय जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर (Helicopter) से मंगलवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचेंगे। इस दौरान नीतीश कुमार नवसृजित कर्पूरी ग्राम थाना का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!