Edited By Imran, Updated: 10 Mar, 2023 06:49 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर अवस्थित नवनिर्मित पार्क का फीता काटकर उद्घाटन एवं नवनिर्मित पार्क में स्थापित शहीद जुब्बा सहनी जी की प्रतिमा का अनावरण किया।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मोईनुलहक स्टेडियम, राजेन्द्र नगर के दक्षिण-पश्चिम कोने पर अवस्थित नवनिर्मित पार्क का फीता काटकर उद्घाटन एवं नवनिर्मित पार्क में स्थापित शहीद जुब्बा सहनी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। अनावरण के पश्चात् मुख्यमंत्री ने शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी । नवनिर्मित पार्क में मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण भी किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद भीष्म सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमण्डल के आयुक्त कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, राज्य नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा, बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर निषाद, जदयू नेता ओमप्रकाश सेतु सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।