Edited By Ramanjot, Updated: 03 Oct, 2024 11:39 AM
बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर हटाने को लेकर नालंदा के टाउन हॉल में जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एवं नेता बिहार में प्रीपेड बिजली...
राजगीर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उद्योगपति के दबाव में आकर बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर योजना (Prepaid Electricity Smart Meter Yojana) शुरू की, जिससे आम जनता पहले की तुलना चार से पांच. गुना अधिक बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं।
बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर हटाने को लेकर नालंदा के टाउन हॉल में जनजागरण अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एवं नेता बिहार में प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर अपने अपने घरों में लगाने का विरोध करेंगे।
अखिलेश सिंह ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की सुनवाई या शिकायत सिर्फ पटना में ही की जा सकती है जिससे आम जनता को काफी कठिनाइयों हो रही है। बिहार सरकार बिजली कंपनियों के हित में काम कर रही है।