Edited By Ramanjot, Updated: 29 May, 2023 12:17 PM

जानकारी के अनुसार, घटना मदनुचक मोहल्ले की है। बताया जा है कि मदनुचक इलाके में किराए के मकान में एक ही कमरे से संदेहास्पद स्थिति में मिले दोनों शवों की पहचान एकचारी के चाई टोला निवासी मुकेश कुमार (26) और राधा देवी (23) के रूप में हुई है और रिश्ते में...
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र में रविवार को बंद कमरे से एक महिला और एक युवक के शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किराए के मकान में रह रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, घटना मदनुचक मोहल्ले की है। बताया जा है कि मदनुचक इलाके में किराए के मकान में कमरे से संदेहास्पद स्थिति में मिले दोनों शवों की पहचान एकचारी के चाई टोला निवासी मुकेश कुमार (26) और राधा देवी (23) के रूप में हुई है और रिश्ते में दोनों देवर एवं भाभी थे। मृतका राधा देवी अपने देवर के साथ किराए के मकान में रहती थी। हादसे के समय दोनों का शव फंदा से लटका हुआ था और अंदर से कमरा बंद था।
घटना के कारण स्पष्ट नहीं
वहीं मकान मालिक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे को खुलवाते हुए शवों को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इसी बीच नगर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और इसे आत्महत्या का मामला बताया है।
घटना के संबंध में मकान मालिक ने बताया कि दोनों काम से लौटने के बाद अपने कमरे में थे। सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो उन्हें शक हुआ। वहीं जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। फिर उन्होंने अंदर झांक कर देखा तो दोनों के गले में फंदा लटका हुआ था। मृतका राधा देवी का पति अरुण साह श्रीनगर में काम करता है। दोनों की शादी साल 2015 में हुई थी। उनके दो छोटे-छोटे बच्चे तस्वीर कुमार (07) और दुर्गा कुमारी (05) हैं। बच्चे हसनगंज में अपनी नानी के पास रहते हैं तो राधा अपने देवर के साथ मदनुचक मोहल्ले में रहती थी। दोनों 25 अक्टूबर 2022 से मनोज कुमार शाह के घर में किराए पर रह रहे थे।