Diwali Rangoli Designs 2025: दिवाली पर घर और ऑफिस को सजाएं इन खूबसूरत रंगोली आइडियाज से

Edited By Ramanjot, Updated: 14 Oct, 2025 05:11 PM

diwali rangoli designs 2025

इस दिवाली घर और ऑफिस को बनाएं खूबसूरत इन नए Rangoli Designs 2025 से। जानिए फ्लावर, पीकॉक और लाइटिंग रंगोली के लेटेस्ट ट्रेंड्स।

Rangoli Designs for Diwali: दीपों का पर्व दिवाली नजदीक है और बिहार समेत पूरे देश में लोगों के बीच इसे लेकर उत्साह चरम पर है। इस बार दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी। त्योहार से पहले ही लोग अपने घरों की सफाई, सजावट और रोशनी की तैयारी में जुटे हैं। यह पांच दिनों का त्योहार धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है। इस दौरान घरों को दीयों (Diyas), मोमबत्तियों (Candles) और रंगोली (Rangoli Designs) से सजाया जाता है ताकि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का स्वागत शुभ रंगों के साथ किया जा सके।

फूलों से बनी रंगोली (Flower Rangoli Design)

PunjabKesari

दिवाली पर फूलों की रंगोली एक पारंपरिक और आकर्षक विकल्प है। Marigold, Rose, और Lotus Petals से बनी Floral Rangoli देखने में बेहद सुंदर लगती है और यह पूरी तरह Eco-Friendly भी होती है। आप मंडला पैटर्न या सर्कुलर डिजाइन बनाकर अपने दरवाजे या आंगन को सजावटी लुक दे सकती हैं।

मोर वाली रंगोली (Peacock Rangoli Design)

PunjabKesari

Peacock Design Rangoli हर साल की तरह इस बार भी ट्रेंड में है। मोर के रंग और आकृति हर किसी को आकर्षित करते हैं। अगर समय कम है तो Easy Peacock Rangoli Patterns चुनें, जिन्हें आप घर या ऑफिस में जल्दी से बना सकती हैं। इसमें नीले, हरे और सुनहरे रंगों का इस्तेमाल आपकी रंगोली को खास बनाएगा।

संदेश वाली रंगोली (Rangoli with Quotes)

PunjabKesari

आजकल Rangoli Designs with Quotes भी बहुत पॉपुलर हो गए हैं। इसमें लोग “Happy Diwali”, “Say No to Crackers”, या “Save Water” जैसे सामाजिक संदेश जोड़कर अपनी रचनात्मकता दिखाते हैं। यह न केवल देखने में खूबसूरत लगती है बल्कि त्योहार में सकारात्मक ऊर्जा भी भर देती है।

ज्योति से सजाएं अपनी रंगोली (Lighting Rangoli)

PunjabKesari

दिवाली रोशनी का त्योहार है, ऐसे में Lighting Rangoli बनाना भी शानदार विचार है। आप रंगोली के चारों ओर Diyas या Tea Lights लगाकर उसे चमकदार बना सकते हैं। यह आपके घर के प्रवेश द्वार को एक रॉयल और फेस्टिव टच देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!