Edited By Nitika, Updated: 19 Oct, 2021 12:09 PM

बिहार के अरवल जिले से बाप बेटी के रिश्ते को तार-तार करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर एक बार ने पहले तो अपनी सौतेली बेटी के साथ शादी रचा ली।
अरवलः बिहार के अरवल जिले से बाप बेटी के रिश्ते को तार-तार करता हुआ एक मामला सामने आया है, जहां पर एक बार ने पहले तो अपनी सौतेली बेटी के साथ शादी रचा ली। इसके बाद अवैध संबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां पर महेश्वर कहार की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद उसने अपनी सौतेली बेटी से ही शादी कर ली। वहीं शादी के कुछ दिनों के बाद उसे शक होने लगा कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इतना ही नहीं सौतेली बेटी ने अपने पिता के साथ रहने से भी इनकार कर दिया। इस पर गुस्साए महेश्वर कहार ने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जी रही है।