Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Sep, 2023 05:36 PM

आज सारण के विधानपार्षद ई. सच्चिदानंद राय (Sachchidanand Rai) ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस-कांफ्रेंस करके बताया कि आज जंहा G-20 का सम्मेलन भारत में होने से खुशी हो रही है कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है। वही एक बिहारी होने पर शर्म आ रही है कि हमारा...
पटना(संजीव कुमार): आज सारण के विधानपार्षद ई. सच्चिदानंद राय (Sachchidanand Rai) ने पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस-कांफ्रेंस करके बताया कि आज जंहा G-20 का सम्मेलन भारत में होने से खुशी हो रही है कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है। वही एक बिहारी होने पर शर्म आ रही है कि हमारा बिहार इस भारत का हिस्सा होने के बावजूद निरंतर पीछे जा रहा है।
विधानपार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की चिंता नहीं है, वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे है। बिहार में पहले अपराधियों का राज चलता था, अब अधिकारियों का राज चल रहा है। बिहार पूरी तरह पिछड़ता जा रहा है और यहां के नेता चाहे किसी भी गठबंधन के हो वो लगतार बिहारियों को मूर्ख बनाने का काम किया है।
वहीं, ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि किसी भी पार्टी ने बिहार के बच्चों के भविष्य के बारे में नही सोचा, सभी ने मंदिर मस्जिद ,जंगलराज का भय दिखाकर जनता का वोट ठग कर राज किए हैं। अब समय आ गया है कि बिहार के लोग इनसब चीजों से ऊपर उठकर अपने बच्चों के शिक्षा व रोजगार पर वोट करें।