Bihar News: बेउर जेल में अनंत सिंह के समर्थकों और दूसरे कैदियों के बीच जमकर मारपीट, आठ लोग घायल

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Jul, 2023 01:22 PM

fierce fight between supporters of anant singh and other prisoners in beur jail

जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने जेल परिसर के अंदर हंगामा करने के आरोप में कुछ कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब अनंत सिंह के नेतृत्व में करीब 40 कैदियों ने जेल के अंदर विरोध...

पटना: पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में पूर्व विधायक अनंत सिंह के नेतृत्व में कुछ कैदियों के अपने वार्ड को ‘‘जानबूझकर खुला रखने'' का विरोध किए जाने के दौरान हुई झड़प में कैदी समेत आठ लोग घायल हो गए। मोकामा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जेल परिसर के अंदर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। घटना के बाद पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और एक जेल अधिकारी को निलंबित कर दिया है। 

करीब 40 कैदियों ने जेल के अंदर किया विरोध प्रदर्शन 
जिलाधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने जेल परिसर के अंदर हंगामा करने के आरोप में कुछ कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई जब अनंत सिंह के नेतृत्व में करीब 40 कैदियों ने जेल के अंदर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि उनके वार्ड को पिछली रात जानबूझकर खुला रखा गया था।'' उन्होंने कहा, ‘‘जेल अधिकारियों ने विरोध कर रहे कैदियों को शांत करने की कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो जेल में अतिरिक्त बल भेजा गया। स्थिति को नियंत्रण में लाया गया और विरोध करने वाले अधिकांश कैदियों को उनकी कोठरी में वापस भेज दिया गया। 

PunjabKesari

एक जेल अधिकारी भी निलंबित
बहरहाल, अनंत सिंह और 10 अन्य कैदियों ने प्रदर्शन जारी रखा। इसके बाद जेल अधिकारियों के साथ हाथापाई हुई और हल्का बल प्रयोग किया गया। कुछ कैदियों को अन्य कोठरियों में स्थानांतरित कर दिया गया।'' उन्होंने बताया कि सभी घायल कैदी और जेल अधिकारी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि घायलों में अनंत सिंह भी शामिल था या नहीं। जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मैंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। एक जेल अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।'' उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस ने जेल परिसर में हंगामा करने के आरोप में कुछ कैदियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। 

जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अनंत सिंह का आरोप है कि जेल के अंदर उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है। सिंह बेउर केंद्रीय कारागार में है। पिछले साल पटना की सांसद-विधायक (एमपी-एमएलए) अदालत ने उसे 2015 के एक मामले 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। यह मामला पुलिस को उसके आधिकारिक आवास से छह राइफल मैगजीन सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए जाने से जुड़ा है। अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की विधायक हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!