गायघाट गुरुद्वारा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Sep, 2023 02:29 PM

first prakash parv of guru granth sahib ji celebrated in gaighat gurudwara

तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गायघाट में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह ने विशेष तौर पर हाजरी भरी।

पटना:  तख्त पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व गुरुद्वारा गायघाट में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह ने विशेष तौर पर हाजरी भरी।

PunjabKesari

देश-विदेश की संगत ने गुरु महाराज का आर्शीवाद किया प्राप्त
बता दें कि गुरुद्वारा गायघाट में हर साल की तरह साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश पर्व मनाने हेतु श्री अखंड पाठ साहिब रखे गए थे, जिसकी शनिवार को सम्पूर्णता हुई। इसके पश्चात संगतों को कीर्तन श्रवण करवाया। ज्ञानी दलजीत सिंह जी के द्वारा गुरु इतिहास की कथा श्रवण करवाई गई। हैड ग्रंथी भाई दलीप सिंह ने अरदास की। इस मौके पर पटना के अलावा देश-विदेश की संगत ने पहुंचकर गुरु महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान तख्त पटना साहिब कमेटी के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह, सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह, महाकात राय भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

'गुरु ग्रन्थ साहिब समूचे सिख जगत के लिए हैं जीवित गुरु'
वही, जगजोत सिंह सोही ने कहा कि गुरु ग्रन्थ साहिब केवल सिखों के ही नहीं बल्कि समूची मानवता के गुरु हैं, क्योंकि इसमें सिख गुरु साहिबान के साथ-साथ भगत कबीर जी, भगत रविदास जी, भगत धन्ना जी सहित अनेक हिन्दू मुस्लिम संत और महापुरुषों की वाणी दर्ज है। गुरु गोविन्द जी ने गुरु ग्रन्थ साहिब को गुरु का दर्जा दिया और तभी से गुरु ग्रन्थ साहिब समूचे सिख जगत के लिए जीवित गुरु हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!