Edited By Ramanjot, Updated: 28 Oct, 2022 12:19 PM

पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान दो लड़कियां अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई। दोनों सगी बहन है और उनकी पहचान दीपा कुमारी (16) एवं संजू कुमारी (14) के रूप में हुई...
भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से दो सगी बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबीं सगी बहनें
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिले के सबौर थाना क्षेत्र के बाबूपुर घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान दो लड़कियां अचानक गहरे पानी में चली गई और डूब गई। दोनों सगी बहन है और उनकी पहचान दीपा कुमारी (16) एवं संजू कुमारी (14) के रूप में हुई है। दोनों किशोरी अगरपुर गांववासी दिलीप चौधरी की बेटी थी।
बेटे को बचाने के क्रम में मां की भी मौत
सूत्रों ने बताया कि जिले के कहलगांव शहर स्थित जहाज घाट पर गुरुवार को गंगा में स्नान करने के दौरान एक लड़का अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख उसकी मां बेटे को बचाने के लिए गहरे पानी में चली गई और डूब गई। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। सूत्रों ने बताया कि दोनों हादसों की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। शवों की खोजबीन जारी है।