बिहार में बाढ़ः मुजफ्फरपुर से दरभंगा के बीच 4 विशेष ट्रेनों का बदला मार्ग

Edited By Ramanjot, Updated: 02 Aug, 2020 12:32 PM

four special trains change route between muzaffarpur to darbhanga

बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) ने बाढ़ के कारण समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच चार विशेष ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने और दो ट्रेन का आंशिक समापन करने का निर्णय लिया है।

पटनाः बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे (ईसीआर) ने बाढ़ के कारण समस्तीपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर और दरभंगा के बीच चार विशेष ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने और दो ट्रेन का आंशिक समापन करने का निर्णय लिया है।

ईसीआर में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बाढ़ के कारण 02 अगस्त 2020 को दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर चार विशेष ट्रेन का मार्ग बदला गया है वहीं दो ट्रेनों का आंशिक समापन कर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

राजेश कुमार ने बताया कि 01 अगस्त को नई दिल्ली से चलकर 02 अगस्त को दरभंगा पहुंचने वाली 02566 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के स्थान पर मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते, 31 जुलाई को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा- अहमदाबाद विशेष ट्रेन 02 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते तथा 03 अगस्त, 2020 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा- अहमदाबाद विशेष ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग दरभंगा- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 01 अगस्त को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04673 जयनगर- अमृतसर स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी। 31 जुलाई को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा स्पेशल का आंशिक समापन समस्तीपुर में कर दिया जाएगा। इसी तरह 02 अगस्त को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 01062 दरभंगा- लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए खुलेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!