Edited By Ramanjot, Updated: 29 Aug, 2022 02:16 PM
पटना के नवनिर्मित गंगा पथ के साथ ही नदी से सटे इलाकों में पानी चढ़ने लगा है। तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अपने घर और मवेशियों की चिंता सताने लगी है। लोगों का कहना है कि जाम की परेशानी से बचने के लिए वह गंगा पथ का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन यहां...
पटनाः राजधानी पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके चलते गंगा घाटों पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। ऐसे में यहां बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।
गंगा पथ पर पानी चढ़ने से आवागमान प्रभावित
पटना के नवनिर्मित गंगा पथ के साथ ही नदी से सटे इलाकों में पानी चढ़ने लगा है। तटीय इलाके में रहने वाले लोगों को अपने घर और मवेशियों की चिंता सताने लगी है। लोगों का कहना है कि जाम की परेशानी से बचने के लिए वह गंगा पथ का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन यहां भी जलजमाव की वजह से अब मुश्किल हो रही है।

SDRF और NDRF की टीम कर रही गश्त
बता दें कि 24 घंटे में ही गंगा के जल स्तर में 12 से 16 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। हाथिदह में गंगा खतरे के निशान से 57 सेमी ऊपर बह रही है। वहीं बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। गंगा में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम गश्त कर रही हैं। प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे गंगा में न जाएं।