माफिया ब्रदर्स के मर्डर पर गिरिराज सिंह ने दिया चौकाने वाला बयान, बोले- 'क्या विपक्ष के राज खोलने वाला था अतीक'

Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Apr, 2023 04:43 PM

giriraj singh gave a shocking statement on the murder of mafia brothers

गिरिराज सिंह ने कहा कि ये जांच के दायरे में हैं कि अतीक की मौत क्यों और कैसे हुई। साथ ही उन्होंने इस मामले में यूपी सरकार का बचाव किया। गिरिराज सिंह ने कहा कि ओडिशा में कुछ महीने पहले मिनिस्टर को गोली मार दी गई थी। उस समय कानून और व्यवस्था का सवाल...

पटनाः माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई है। वहीं इस हत्याकांड के बाद सियासत भी तेज हो गई है, जहां एक तरफ विपक्ष मौजूदा सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साध रहा है, वहीं बीजेपी के तमाम नेताओं ने ट्वीट किए हैं। जिसमें कर्मों और गीता का जिक्र किया गया है। इधर, बिहार बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अतीक शूटआउट पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'क्या अतीक विपक्ष का राज खोलने वाला था?'

"ये जांच के दायरे में हैं कि अतीक की मौत क्यों और कैसे हुई"
गिरिराज सिंह ने कहा कि ये जांच के दायरे में हैं कि अतीक की मौत क्यों और कैसे हुई। साथ ही विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर गिरिराज सिंह ने यूपी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि ओडिशा में कुछ महीने पहले मिनिस्टर को गोली मार दी गई थी। उस समय कानून और व्यवस्था का सवाल उठा था कि नहीं। वहीं उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि "उत्तर प्रदेश में जो घटना घटी है, उसकी जांच की जाएगी, वहां कोई दहशत का माहौल नहीं है। सभी लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं। 

अतीक-अशरफ की सरेआम हत्या
बता दें कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात को अज्ञात हमलावरों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब पुलिस दोनों को यहां एक मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। गोलीबारी की घटना कैमरे में दर्ज हो गई क्योंकि मेडिकल जांच के लिए पुलिस द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाते समय मीडियाकर्मी उनके साथ चल रहे थे। सूत्रों के अनुसार, काल्विन अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सामने अतीक और अशरफ की तीन युवकों ने उस समय करीब से गोली मारकर हत्या कर दी, जब अतीक अहमद से पत्रकार कुछ सवाल कर रहे थे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!