Edited By Diksha kanojia, Updated: 22 May, 2022 01:21 PM

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में मृतका 25 वर्षीय शहाना खातून के मायके वालों ने आज गड़खा थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री की शादी थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम से हुई थी। आज असलम के पड़ोसियों से जानकारी...
छपराः बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में दूसरी महिला से अवैध संबंध का विरोध करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस संबंध में मृतका 25 वर्षीय शहाना खातून के मायके वालों ने आज गड़खा थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री की शादी थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव निवासी मोहम्मद असलम से हुई थी। आज असलम के पड़ोसियों से जानकारी प्राप्त हुई कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है।
आवेदन में यह भी कहा गया है कि असलम का अवैध संबंध गांव की ही किसी अन्य महिला से होने के कारण शहाना खातून इसका बराबर विरोध किया करतीं थीं, जिसके कारण उसकी हत्या गला दबा कर की गई है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।