Edited By Ramanjot, Updated: 17 Sep, 2023 05:57 PM
#ChiragPaswan #NitishKumar #Samastipur #ArunMahatoMurder #BiharCrime
समस्तीपुर जिले में रोसड़ा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद बबीता कुमारी के अरुण महतो की दिनदहाड़े हत्या मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान...
समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले में रोसड़ा नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद बबीता कुमारी के अरुण महतो की दिनदहाड़े हत्या मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। इसके साथ ही परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने मृतक अरुण महतो के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला। चिराग पासवान ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो यह दर्शाता है कि अपराध और अपराधी कितने बेलगाम है।