Edited By Ramanjot, Updated: 31 Aug, 2024 03:13 PM
बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और खरीद-फरोख्त धड़ल्ले हो रही है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मिठाई के कारखाने से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है।
जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और खरीद-फरोख्त धड़ल्ले हो रही है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मिठाई के कारखाने से भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है।
जानकारी के अनुसार, मामला काको थाना क्षेत्र का है। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि तिवारी बीघा गांव के समीप मिठाई रसगुल्ला का कारखाना है और उस कारखाने के अंदर एक पिकअप पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिठाई के कारखाना में छापेमारी की। वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस ने पिकअप पर लोड भारी मात्रा में विदेशी शराब और केन बियर को जब्त किया।
पुलिस ने कुल 376 लीटर विदेशी शराब और बीयर को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।