Edited By Ramanjot, Updated: 12 Aug, 2024 06:06 PM
#Aurangabad #School #Bihar #Study #Students
आज हम बात कर रहे है औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड में स्थित लट्टा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय की जहां जर्जर भवन एक बड़ी दुर्घटना को संकेत दे रहा है। हांलाकी लट्टा गांव के ग्रामीण श्याम किशोर...
औरंगाबाद: आज हम बात कर रहे है औरंगाबाद जिला के रफीगंज प्रखंड में स्थित लट्टा गांव के राजकीय मध्य विद्यालय की जहां जर्जर भवन एक बड़ी दुर्घटना को संकेत दे रहा है। हांलाकी लट्टा गांव के ग्रामीण श्याम किशोर शर्मा, वार्ड सदस्य धीरज कुमार उर्फ मोदी जी सहित अन्य लोगों के द्वारा यह बताया गया कि 80 के दशक में इस भवन का निर्माण कराया गया था, जिसकी स्थिती अब बिल्कुल जर्जर हो चुकी है। यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है....