यात्रियों के लिए राहत, बिहार में अब 31 जनवरी तक चलेंगी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Dec, 2020 12:08 PM

intercity special train will now run till 31 january in bihar

बिहार में कोविड काल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही आठ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन अब अगले वर्ष 31 जनवरी तक चलेंगी।

हाजीपुरः बिहार में कोविड काल में यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही आठ इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन अब अगले वर्ष 31 जनवरी तक चलेंगी।

पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि 31 दिसंबर 2020 तक चलाई जाने वाली इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31 जनवरी 2021 तक चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं। साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को मास्क पहनने के साथ ही कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।

राजेश कुमार ने बताया कि जिन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि का विस्तार किया गया है उनमें गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा, 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार, 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटन (वाया-गया), 03226/03225 राजेन्द्र नगर-जयनगर-राजेन्द्र नगर, 03228/03227 राजेन्द्र नगर-सहरसा-राजेन्द्र नगर, 03235/03236 दानापुर-साहिबगंज-दानापुर, 05283/05284 जयनगर-मनिहारी-जयनगर और 03241/03242 राजेन्द्र नगर टर्मिनल-बांका-राजेंद्रनगर शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!