Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Sep, 2023 02:01 PM
#Biharnews #AshwinichoubeyonOppositionMeet #INDIAOppositionMeeting #INDIAAllianceMeeting
इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है, ये सब भ्रष्टाचारियों का जुटान है। ये लोग क्या...
पटना: इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है, ये सब भ्रष्टाचारियों का जुटान है। ये लोग क्या करेंगे? ये बस अपनी कुर्सी के प्यासे हैं। देश में कितने प्रधानमंत्री बनेंगे? देश में एक ही प्रधानमंत्री होगा, वे देश ने तय कर लिया है। देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे। ये 'इंडिया' गठबंधन ठगबंधनों की साजिश है, ये सारे ठग हैं।