Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Jul, 2023 06:36 PM

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए।
मांझी ने कहा कि हमसे इन्हीं नीतीश कुमार जी ने इस्तीफा लिया था। आज वही नीतीश कुमार हैं, उनको चाहिए कि वह चार्जशीट उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लें। पिछली बार महागठबंधन से उन्होंने इसी बात पर तोड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देते हैं तो फिर मुख्यमंत्री कार्रवाई करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस्तीफा मांगने वाला कोई नहीं हूं, मुख्यमंत्री को इस्तीफा मांगना चाहिए। हमको बाहर किया गया हम बाहर का रास्ता देखे हैं। हम मर्ज नहीं करें, इसलिए बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। वहीं, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव मुख्यमंत्री के एक साथ आने पर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है और यह सब बना कर रखना चाहिए, तेज से विधानसभा का स्टेशन अच्छा चलेगा।