Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Oct, 2025 11:52 AM

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के उनके चुनावी वादे को लेकर तीखा हमला बोला और इसे "अव्यावहारिक" और "भ्रामक" बताया।
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने के उनके चुनावी वादे को लेकर तीखा हमला बोला और इसे "अव्यावहारिक" और "भ्रामक" बताया।
ये लोग जो मन में आ रहा है, वादा कर रहे...- Jitan Ram Manjhi
शनिवार शाम दिल्ली से लौटने के बाद पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, "ये लोग जो मन में आ रहा है, वादा कर रहे हैं, लेकिन ऐसी बातें व्यावहारिक रूप से संभव नहीं हैं। बिहार की जनता सब जानती है।" चुनाव प्रचार से पहले, तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है, तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जीविका दीदियों - महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों - को स्थायी किया जाएगा और उनका वेतन 30,000 रुपये प्रति माह और अन्य भत्तों के लिए 2,000 रुपये अतिरिक्त तय किए जाएंगे।
मांझी ने आगे कहा, "2005 से पहले, जब तेजस्वी की मां राबड़ी देवी और पिता लालू प्रसाद यादव सत्ता में थे, बिहार में कोई खास प्रगति नहीं हुई थी। भय और आतंक का माहौल था। जब उनके माता-पिता ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, तो अब उनका बेटा क्या करेगा?" केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि बिहार की जनता पहले ही मन बना चुकी है और 14 नवंबर को एनडीए सरकार की स्पष्ट जीत की भविष्यवाणी कर रही है। तेजस्वी यादव के इस आरोप पर कि बिहार को दो गुजराती चला रहे हैं, मांझी ने इसे एक भ्रम बताया। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार चला रहे हैं। उनसे ज़्यादा काबिल मुख्यमंत्री कोई नहीं है। उन्होंने दो दशकों तक बेहतरीन शासन दिया है- बिजली, सड़क और कानून-व्यवस्था में सुधार किया है।