Edited By Ramanjot, Updated: 12 Sep, 2024 05:22 PM
लियाकत अली ने क्षितिज रंजन को बधाई देते हुए कहा कि एथलेटिक्स के क्षेत्र में आपका व्यापक अनुभव और समर्पण हमारे क्षेत्र मे खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने मे सहायक रहा है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन निरंतर आगे...
पटना: क्षितिज रंजन सिंह पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं। बिहार एथलेटिक्स एसोसिशन के सचिव लियाकत अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मुझे आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन का आपको अध्यक्ष बनाया गया है। यह नियुक्ति 10 अगस्त वर्ष 2024 से प्रभावी होगी और पांच वर्षों की अवधी के लिए होगी।
लियाकत अली ने क्षितिज रंजन को बधाई देते हुए कहा कि एथलेटिक्स के क्षेत्र में आपका व्यापक अनुभव और समर्पण हमारे क्षेत्र मे खेल को बढ़ावा देने और विकसित करने मे सहायक रहा है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पटना एथलेटिक्स एसोसिएशन निरंतर आगे बढ़ता रहेगा और नई ऊचाईयो को छुएगा, हम आपके बहुमूल्य योगदान की प्रतिक्षा कर रहे है तथा आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देते हैं।