Bihar Cyber Crime: अररिया में बड़ा साइबर ठगी रैकेट बेनकाब, फिंगर स्कैनिंग डिवाइस से अवैध निकासी करने वाले 5 गिरफ्तार

Edited By Ramanjot, Updated: 08 Jan, 2026 08:29 PM

bihar police bust cyber fraud racket in araria 5 arrested

अररिया में साइबर अपराध के खिलाफ बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर थाना अररिया और महलगांव थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वाई-फाई राउटर और फिंगर स्कैनिंग डिवाइस के जरिए बैंक खातों से अवैध निकासी करने वाले 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया...

Bihar Crime News: अररिया में साइबर अपराध के खिलाफ बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर थाना अररिया और महलगांव थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में वाई-फाई राउटर और फिंगर स्कैनिंग डिवाइस के जरिए बैंक खातों से अवैध निकासी करने वाले 5 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 07 जनवरी 2026 को गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें साइबर ठगी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ।

गुप्त सूचना पर किशनपुर में छापेमारी, घर के पिछले कमरे से पकड़े गए ठग

साइबर थाना अररिया को सूचना मिली थी कि महलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर (वार्ड संख्या-06) में विनोद मंडल के घर कुछ लोग साइबर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया।

जब पुलिस टीम ने विनोद मंडल के घर पर विधिवत छापेमारी की, तो घर के पिछले कमरे में 6 लोग लैपटॉप, मोबाइल और फिंगर स्कैनिंग डिवाइस के साथ संदिग्ध हालत में पाए गए। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन 5 आरोपियों को मौके पर दबोच लिया गया, जबकि एक फरार हो गया।

जियो वाई-फाई और फिंगर स्कैनर से करते थे ठगी, पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे— जियो वाई-फाई राउटर के माध्यम से लैपटॉप और टैबलेट से लोगों का डाटा हासिल करते थे। फिंगर स्कैनिंग डिवाइस का इस्तेमाल कर आम लोगों के बैंक खातों से अवैध रूप से पैसे निकालते थे।पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

कांड दर्ज, BNS और IT Act की कई धाराओं में मामला

इस संबंध में साइबर थाना अररिया कांड संख्या 03/26 (दिनांक 07/01/2026) दर्ज किया गया है। आरोपियों पर— BNS की धारा 121(1), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपी 

  • विनोद मंडल (45 वर्ष), निवासी किशनपुर, अररिया
  • मो. सरताज (25 वर्ष), निवासी चिरह, अररिया
  • सोनु कुमार मंडल (21 वर्ष), निवासी किशनपुर, अररिया
  • मो. निसार (28 वर्ष), निवासी श्यामपुर, पलासी, अररिया
  • भास्कर कुमार (21 वर्ष), निवासी पिपरा, अमौर, जिला पूर्णिया

बरामदगी: मोबाइल से लेकर कार तक जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में साइबर ठगी से जुड़े उपकरण बरामद किए— 14 मोबाइल फोन, 2 फिंगर स्कैनिंग डिवाइस, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, एक जियो वाई-फाई राउटर, चार मोटरसाइकिल और दो कार बरामद किये।

साइबर अपराध पर अररिया पुलिस की सख्ती

अररिया पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने बैंक और डिजिटल डाटा को सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!