Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Aug, 2023 02:29 PM

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदन वापसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि न्याय की जीत हुई है।
पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सदन वापसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि न्याय की जीत हुई है।
"यह न्याय की जीत है"
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू यादव जैसे-जैसे ठीक हो रहे है, वह वैसे वैसे राजनीति में काफी एक्टिव दिख रहे है। ऐसे में लालू यादव 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एनडीए पर बयानबाजी कर रहे हैं। वही अपने विपक्षी दल India गठबंधन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदन वापसी को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि यह न्याय की जीत है।
गौरतलब हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था। मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल को 23 मार्च को निचली अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई थी और 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द हो गई थी।