मुजफ्फरपुर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Edited By Nitika, Updated: 02 Aug, 2024 12:31 PM

locals attacked the police team that went to catch the criminals in muzaffarpur

बिहार में बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला करने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब फिर ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया, जहां पुलिस शातिर बदमाशों को पकड़ने गई तो वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर...

मुजफ्फरपुरः बिहार में बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला करने की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। अब फिर ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया, जहां पुलिस शातिर बदमाशों को पकड़ने गई तो वहां के स्थानीय लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वहीं इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना साहेबगंज थाना क्षेत्र के नवलपुर की है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस राजा सहनी और उपेंद्र सहनी को गिरफ्तार करने नवलपुर गई थी। इसी बीच पुलिस को देख दोनों बदमाश भागकर एक घर में घुस गए। तभी पीछा कर रहे दारोगा पुनीत कुमार ने दोनों को घर में घुसकर दबोच लिया। लेकिन ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल है।

वहीं सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हमला में शामिल छह युवक नवलपुर गांव के ही नीरज कुमार, सूरज कुमार, सुमंत कुमार, सतीश कुमार, रामपुकार और नंदू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।  सभी युवकों से पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त बदमाशों की बाइक भी जब्त की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!