सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री ने की विभाग के कार्यों की समीक्षा, कहा- सरकार की योजनाओं को लोगों को बताने के लिए सभी माध्यमों का करें उपयोग

Edited By Mamta Yadav, Updated: 19 Jun, 2024 08:35 PM

minister of information and public relations reviewed the work

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के माननीय मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग...

Patna News: सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के माननीय मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के संदर्भ में निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। माननीय मंत्री द्वारा निर्देश दिया गया कि विशेष प्रचार अभियान, विशेष अंगीभूत योजना तथा टी०एस०पी० योजना के तहत प्राप्त आवंटन का समुचित उपयोग करते हुए जन-जन तक सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों को पहुंचाना सुनिश्चित करें।
PunjabKesari
मंत्री द्वारा विभाग के स्तर पर विभिन्न विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तैयार फोल्डर की प्रशंसा की गयी एवं निर्देश दिया गया कि सभी विभागों की योजनाओं एवं उपलब्धियों का फोल्डर तैयार कर इसे क्षेत्रों में समान्य लोगों की जानकारी हेतु वितरित करवाया जाये। साथ ही साथ होर्डिंग के माध्यम से भी सुदूर क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जाय। निदेशक सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ आउटडोर पब्लिसिटी की दिशा में विभाग की कार्य योजना से अवगत कराया गया। बताया गया कि सम्पूर्ण देश में सभी राज्य के जन सम्पर्क विभाग की तुलना में फेसबूक एवं यूट्यूब पर बिहार द्वितीय स्थान पर है। माननीय मंत्री द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया एवं भविष्य में इसकी पहुंच को और बढ़ाते हुये देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पी०आर० एजेंसी, इंटिग्रेटेड वेबसाइट तथा ई-एडभरटिजमेंट के लिए कार्यरत एजेंसियों के संबंध में भी विस्तार से समीक्षा की गयी।

हजारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को राज्य के सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित कराने हेतु प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया और अन्य नये मीडिया का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें, ताकि सभी लोग विभिन्न विभागों की संचालित कल्याणकारी योजनाओं के सदंर्भ में जागरूक हो सके। समीक्षा बैठक में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव, अनुपम कुमार, निदेशक, अमित कुमार, संयुक्त सचिव, विद्युभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक, रवि भूषण सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी, कुमारिल सत्यानंदन, उप निदेशक, लाल बाबू सिंह सहित विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!