Edited By Harman, Updated: 25 Nov, 2024 11:27 AM
मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को लेकर बड़ा बयान दिया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्पष्ट...
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के लंगट सिंह कॉलेज परिसर में रविवार को जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक समाज को लेकर बड़ा बयान दिया। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि अल्पसंख्यक समाज जेडीयू को वोट नहीं करता।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि पहले मुसलमान वोट नहीं देते थे और अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वोट देने लगे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम मुगालते में नहीं हैं कि पहले नहीं देते थे,अब देते है।अल्पसंख्यक समाज के लोग कभी वोट नहीं करते है। अल्पसंख्यक हमें वोट नहीं देते हैं। अब भी नहीं। लेकिन सीएम नीतीश सबके बारे में सोचते है। वह कहते है कि जिसको जहां वोट देना है देने दीजिए। हम सरकार में है, सबके लिए काम करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने आगे कहा कि बिहार में लालू राबड़ी के राज में अल्पसंख्यक की क्या स्थिति थी। आज देख लीजिए कि किस प्रकार से मदरसा से लेकर उर्दू शिक्षक और बुनियादी ढांचों में बदलाव शिक्षण संस्थान और अन्य सुविधाओं को दिया गया है। मदरसा शिक्षकों को महज 3-4 हजार सैलरी मिलती थी, लेकिन नीतीश राज में सातवें वेतन आयोग तक का लाभ मिल रहा है। ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा से ही बिहार के बारे में सोचा है।