Edited By Ramanjot, Updated: 15 Nov, 2025 11:50 AM

Muzaffarpur fire accident: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। तभी अचानक घर से धुआं और तेज लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने शोर मचाकर लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर फंसे लोग...
Muzaffarpur fire accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र स्थित एक घर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 10 लोग झुलस गए। इस भीषण अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में पति, पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं।
रात में सोते समय हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। तभी अचानक घर से धुआं और तेज लपटें उठने लगीं। पड़ोसियों ने शोर मचाकर लोगों को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर फंसे लोग बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
इसके बाद मोतीपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई और घर में फंसे घायलों को निकालकर तुरंत SKMCH मुजफ्फरपुर भेजा। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक की लहर है। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी होगी