Bihar Election 2025: नीतीश कुमार ने जारी किया 20 साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले— हमने सपने नहीं, सड़कें बनाई हैं”

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Oct, 2025 06:29 PM

nitish kumar development

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट के जरिए अपने 20 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक विस्तृत पोस्ट के जरिए अपने 20 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा। उन्होंने बताया कि कैसे वर्ष 2005 से पहले जर्जर सड़कों वाला राज्य आज एक्सप्रेसवे, पुलों और बाईपास सड़कों के नेटवर्क से जुड़ चुका है। नीतीश कुमार ने कहा— “हमने जो कहा, वो किया, और आगे भी विकास का काम जारी रहेगा।”

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले सड़कों की स्थिति इतनी खराब थी कि लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते थे। नदियों और नहरों पर पुल-पुलिया नहीं होने से कई जिले राजधानी से कटे रहते थे। लेकिन 2005 के बाद उनकी सरकार बनने के साथ ही राज्य में सड़कों के कायाकल्प का अभियान शुरू हुआ।

उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में गंगा, कोसी, गंडक और सोन नदियों पर 18 नए बड़े पुल बनाए गए हैं, जबकि 10 और पुल निर्माणाधीन हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत 6 हजार से अधिक पुल-पुलियों का निर्माण हो चुका है और 649 नए पुलों की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि अब रेल ओवरब्रिज (ROB) की संख्या 11 से बढ़कर 87 हो चुकी है और 40 से अधिक नए ओवरब्रिज बन रहे हैं। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1 लाख 18 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कर गांवों को जोड़ा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि 2016 में राज्य के किसी भी हिस्से से पटना तक 6 घंटे में पहुंचने का लक्ष्य पूरा किया गया था, जबकि 2018 में इसे घटाकर 5 घंटे किया गया और अब इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया गया है। आने वाले समय में नए एक्सप्रेसवे, एलिवेटेड रोड और बाईपास पथों से यह सफर और कम किया जाएगा।

नीतीश कुमार ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा — “हमलोगों ने जो काम किया, उसे याद रखिए। आगे भी हम ही काम करेंगे। हम जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं।”

मुख्यमंत्री का यह पोस्ट चुनावी मौसम में जनता से सीधा संवाद माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह पोस्ट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता को यह याद दिलाने के लिए है कि राज्य की सड़कों और पुलों का नया चेहरा नीतीश मॉडल ऑफ डेवलपमेंट की देन है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!