अमित शाह के खिलाफ नीतीश के बयान पर भड़के गिरिराज, बोले- गहरी निराशा में डूब गए हैं बिहार के CM

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Sep, 2023 02:18 PM

nitish kumar is in deep despair giriraj

गिरिराज सिंह ने रविवार को नीतीश कुमार की अमित शाह के खिलाफ ‘बकवास' वाली टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह इस तथ्य को दर्शाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री गहरी हताशा में डूब गए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति गहरी निराशा में चल...

पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गहरी निराशा में डूब गए हैं और यही कारण है कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को 'बकवास' बता रहे हैं। 

"गहरी हताशा में डूब गए हैं मुख्यमंत्री"
गिरिराज सिंह ने रविवार को नीतीश कुमार की अमित शाह के खिलाफ ‘बकवास' वाली टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह इस तथ्य को दर्शाता है कि बिहार के मुख्यमंत्री गहरी हताशा में डूब गए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो व्यक्ति गहरी निराशा में चल रहा हो वह इसी तरह की बात कर सकता है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'शाह ने कभी भी बकवास नहीं की और उन्होंने बिहार की सच्ची तस्वीर पेश की और कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन होने के बाद से बिहार में जंगलराज फिर से आ गया है।' उन्होंने कहा कि वास्तव में, नीतीश कुमार कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा दरकिनार किए जाने से हताशा में हैं क्योंकि पटना, बेंगलुरु और मुंबई में उनकी तीन बैठकों के बाद भी उन्हें संयोजक नहीं बनाया गया। 

"नीतीश के लिए PM पद का उम्मीदवार बनना एक दूर का सपना"
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए इतने बेताब हैं कि उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के पक्ष में नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।' उन्होंने कहा कि यदि नीतीश कुमार पिछले 18 वर्षों में बिहार में अपने दम पर सरकार बनाने में विफल रहे तो वह पीएम बनने का सपना कैसे देख सकते हैं। उन्होंने कटाक्ष किया कि नीतीश के लिए विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनना एक दूर का सपना है क्योंकि उन्हें विपक्षी गठबंधन के संयोजक के रूप में भी नहीं स्वीकार किया गया। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा नीतीश कुमार को अपने नेता के रूप में पेश नहीं करने के पीछे उनकी खोई हुई विश्वसनीयता मुख्य कारण रहा है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!