CM नीतीश ने बख्तियारपुर में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन का किया शिलान्यास, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Nov, 2024 06:38 PM

nitish laid the foundation stone for the building work of pataliputra university

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल छह लाख सात हजार छह सौ वर्गफीट है और इसकी लागत 212.86 करोड़ रूपये होगी। इस...

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन के शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस परियोजना का कुल क्षेत्रफल छह लाख सात हजार छह सौ वर्गफीट है और इसकी लागत 212.86 करोड़ रूपये होगी। इस परियोजना के निर्माण की कार्यावधि 24 माह होगी और इस परियोजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराया जायेगा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इस दौरान अधिकारियों ने साइट प्लान मैप के माध्यम से निर्मित होने वाले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय बख्तियारपुर, पटना के प्रशासनिक भवन एवं शैक्षणिक भवन के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इसके पश्चात् बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ऊपरी तल पर जाकर आसपास के इलाकों का जायजा लिया। जायजा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यहां तक आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस इलाके को बख्तियारपुर फोरलेन से जोड़ने के लिए निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क एवं सर्विस रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों एवं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय परिसर में आनेवाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।

ज्ञातव्य है कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी। पटना एवं नालंदा के सभी कॉलेज (पटना विश्वविद्यालय से जुड़े सभी महाविद्यालयों को छोड़कर) पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। विश्वविद्यालय का 25 घटक महाविद्यालयों, 2 सरकारी महिला महाविद्यालयों एवं 3 अल्पसंख्यक महाविद्यालयों तथा कई संबद्ध महाविद्यालयों पर नियंत्रण है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना डॉ० चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित शिक्षा विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!