"वन नेशन, वन इलेक्शन बहुत अच्छी पहल", उपेंद्र कुशवाहा बोले- देश का खर्च और समय बचेगा

Edited By Harman, Updated: 14 Dec, 2024 09:52 AM

one nation one election is a very good initiative said upendra kushwaha

राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बहुत अच्छी पहल है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर यह लागू होता है तो इससे आम लोगों को फायदा होगा, देश का खर्च बचेगा और समय की बचत होगी। यह एक बहुत ही...

पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बहुत अच्छी पहल है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर यह लागू होता है तो इससे आम लोगों को फायदा होगा, देश का खर्च बचेगा और समय की बचत होगी। यह एक बहुत ही सकारात्मक प्रयास है।

"विपक्ष की ओर से हर बात का विरोध करना ठीक बात नहीं"
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा संसद में जारी गतिरोध को लेकर उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से हर बात का विरोध करना ठीक बात नहीं है। मेरा मानना है कि अगर सरकार अच्छा काम करे तो विपक्ष को सहयोग भी करना चाहिए। ऐसे कई मौके आए हैं जब सरकार के साथ विपक्ष के लोग खड़े नजर आए हैं। ऐसे में हम विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा करते हैं। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' को चुनाव जीतने का जुगाड़ बताया है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक साथ चुनाव होने से जीतने-हारने का कोई संबंध नहीं है। जिनको जनता चाहेगी वही जीतेगा, जनता जिसको चाहेगी वह हारेगा।

"आज कांग्रेस को आरक्षण की याद आ रही है"
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की ओर से आरक्षण का मुद्दा उठाए जाने को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज कांग्रेस को आरक्षण की याद आ रही है। आज उनको बताना चाहिए कि ओबीसी को लेकर के किसने रिजर्वेशन दिया। उन्हें वर्षों इंतजार करना पड़ा। उनके नेता केवल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। इनको दलित, अति पिछड़ा, पिछड़ा के हितों और मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!