Edited By Nitika, Updated: 12 Sep, 2021 02:44 PM
पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और अन्य नेता पहुंचे। इस दौरान पशुपति पारस ने लोजपा के संस्थापक और उनके भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनकी पहली पुण्यतिथि पर...
पटनाः पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पशुपतिनाथ पारस और अन्य नेता पहुंचे। इस दौरान पशुपति पारस ने लोजपा के संस्थापक और उनके भाई स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। वहीं इसी मौके पर वह भाई को याद कर भावुक हो गए।
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने पटना में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की बरसी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक चिट्ठी लिख उन्हें याद किया। बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। साथ ही पीएम मोदी का आभार भी व्यक्त किया है।