Edited By Ramanjot, Updated: 13 Jun, 2021 11:51 AM

सऊदी अरब ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। बयान में कहा गया है कि इस साल हज 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच होगा। इसमें केवल सऊदी में रहने वाले 60 हजार लोग ही शामिल होंगे। हज में 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे।
पटनाः कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इस साल भी लोगों को हज यात्रा की इजाजत नहीं मिली। इसके चलते बिहार सहित अन्य राज्यों के मुसलमान मक्का मदीना नहीं जा सकेंगे। सऊदी सरकार ने यात्रियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया है।
सऊदी अरब ने शनिवार को इसकी घोषणा की है। बयान में कहा गया है कि इस साल हज 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच होगा। इसमें केवल सऊदी में रहने वाले 60 हजार लोग ही शामिल होंगे। हज में 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग हिस्सा ले सकेंगे।
वहीं हज यात्रियों के लिए टीका लगवाना अनिवार्य है। बात दें कि पिछले साल सऊदी अरब में रह रहे लगभग 1000 लोगों को ही हज यात्रा के लिए चुना गया था। सामान्य हालात में भारत से हर साल कम से कम 2 लाख तीर्थयात्री हज के लिए सऊदी अरब जाते थे।