Edited By Ramanjot, Updated: 07 Sep, 2024 02:57 PM
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर जनता बाजार गांव स्थित रायल रेस्टोरेंट एवं होटल में छापामारी की गई। इस दौरान वहां कुछ लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी जिला सीवान के...
छपरा: बिहार में सारण जिले के जनता बाजार थाना की पुलिस ने एक होटल में चल रहे अनैतिक देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ करने के साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शनिवार को बताया कि सूचना के आधार पर जनता बाजार गांव स्थित रायल रेस्टोरेंट एवं होटल में छापामारी की गई। इस दौरान वहां कुछ लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया। इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी जिला सीवान के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढा गांव निवासी गोल्डन गुप्ता, एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी उमेश कुमार तथा परसा बाजार निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से तीन मोबाइल फोन, 02 सिम कार्ड और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तार लोगों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।