बोधगया पहुंचे धर्मगुरु दलाई लामा... श्रद्धालुओं ने किया स्वागत, एक महीने तक करेंगे प्रवास

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Dec, 2022 01:51 PM

religious leader dalai lama reached bodh gaya

बौद्ध धर्म सबसे बड़े गुरु दलाई लामा चार्टर्ड प्लेन से गया एयरपोर्ट पर उतरे। बौद्ध श्रद्धालु सड़क किनारे उनके इंतजार में सुबह से ही खड़े रहे। बोधगया के चारों ओर लाउडस्पीकर से बुद्धं शरणं गच्छामि, धम्म शरणं गच्छामि की गूंज है।

बोधगयाः तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज यानी शुक्रवार को बोधगया पहुंचे। करीब एक महीने तक बौद्ध धर्मगुरु बोधगया में प्रवास करेंगे। वहीं बोधगया सज-धज कर तैयार हैं। बोधगया में 2 साल बाद दलाई लामा की चक्र पूजा होगी।

PunjabKesari

बौद्ध धर्म सबसे बड़े गुरु दलाई लामा चार्टर्ड प्लेन से गया एयरपोर्ट पर उतरे। बौद्ध श्रद्धालु सड़क किनारे उनके इंतजार में सुबह से ही खड़े रहे। बोधगया के चारों ओर लाउडस्पीकर से बुद्धं शरणं गच्छामि की गूंज है। दलाई लामा की सिक्यूरिटी भी पहुंच चुकी है। उनके साथ 12 लोग हैं, जिसमें सिक्योरिटी भी शामिल हैं। वह 20 जनवरी तक बोधगया में प्रवास करेंगे। उनके प्रवास के दौरान कई कार्यक्रम निर्धारित किए गए है। 29 से 31 दिसंबर तक स्पीच का कार्यक्रम रखा गया है। इसके बाद एक जनवरी 2023 को महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर नववर्ष के आगमन पर केक काटेंगे। उपस्थित बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा उनकी दीर्घायु व स्वास्थ्य को लेकर विशेष प्रार्थना की जाएगी।

PunjabKesari

वहीं तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का बोधगया दौरा काफी अहम माना जा रहा है। बोधगया में  60 हजार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। इसमें जापान के साथ कई देशों के बौद्ध धर्म अनुयाई भी आ रहे हैं, जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!