Edited By Harman, Updated: 26 Oct, 2025 01:09 PM

Muzaffarpur Cyber Fraud: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर के बैंक खातों से 25 लाख रुपए उड़ा लिए है। वहीं जब प्रोफेसर शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचे, तो वहां उनकी हार्ट...
Muzaffarpur Cyber Fraud: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड प्रोफेसर के बैंक खातों से 25 लाख रुपए उड़ा लिए है। वहीं जब प्रोफेसर शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचे, तो वहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाका कांप उठा।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी की है। रिटायर्ड प्रोफेसर की पहचान डॉ. मुकेश प्रसाद सिंह के रुप में हुई है। बताया जा रहा है कि ठगों ने 22 अक्टूबर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का अधिकारी बताकर रिटायर्ड प्रोफेसर से संपर्क साधा। उन्हें एक फाइल डाउनलोड करने के लिए बोला। जैसे ही फाइल डाउनलोड हुई तो उनके खातों से 25 लाख रुपये उड़ गए। वहीं जब रिटायर्ड प्रोफेसर को अपने साथ हुई साइबर ठगी की जानकारी हुई तो वह शिकायत दर्ज कराने साइबर थाना पहुंचे, तो वहीं उन्हें हार्ट अटैक आया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल साइबर थाना की पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुट गई है।