Edited By Ramanjot, Updated: 23 Nov, 2025 09:56 PM

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब अपने ही समर्थकों पर सख्त हो गई है।
RJD Legal Notice Singers: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब अपने ही समर्थकों पर सख्त हो गई है। पार्टी ने उन 32 भोजपुरी गायकों-कलाकारों को कानूनी नोटिस थमा दिया है, जिन्होंने प्रचार के दौरान बिना अनुमति के लालू-तेजस्वी और RJD के नाम से गीत बनाकर सोशल मीडिया पर डाले थे।
पार्टी का साफ कहना है –“बिना लिखित परमिशन के हमारा नाम, फोटो या चुनाव चिह्न इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है।” सूत्र बता रहे हैं कि नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है – अगर 7-15 दिन में संतोषजनक जवाब नहीं आया तो मानहानि और कॉपीराइट उल्लंघन का केस ठोका जाएगा।
इन गायकों के यूट्यूब, इंस्टा रील्स और फेसबुक वीडियो में तेजस्वी यादव की तारीफ में गाने थे, लालटेन का जिक्र था – अब यही वीडियो उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। अभी तक किसी गायक का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन लिस्ट में कई बड़े और मध्यम स्तर के भोजपुरी स्टार्स शामिल बताए जा रहे हैं।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि RJD अब अपनी ब्रांडिंग पर पूरी पकड़ चाहती है। 2025 के बाद होने वाले लोकसभा और स्थानीय चुनावों से पहले पार्टी अनधिकृत कंटेंट को पूरी तरह रोकना चाहती है।