Edited By Ramanjot, Updated: 08 Aug, 2022 03:53 PM

राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर राजद सरकार नहीं बना रही है। नीतीश कुमार से बिहार में सरकार बनाने को लेकर अब तक कोई बात नहीं हुई है। जदयू और राजद के बीच गठबंधन को लेकर कोई...
पटनाः जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में मचे घमासान के बीच बिहार की मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी जदयू के साथ राजनीतिक गठजोड़ नहीं करेगी।
राजद के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर राजद सरकार नहीं बना रही है। नीतीश कुमार से बिहार में सरकार बनाने को लेकर अब तक कोई बात नहीं हुई है। जदयू और राजद के बीच गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के साथ आने की संभावना को सिरे से खारिज कर दिया।
जगदानंद सिंह ने कहा कि सोमवार को राजद विधायक और सांसदों की होने वाली बैठक का मकसद पार्टी के संगठन को मजबूत करना है। विधानसभा चुनाव वर्ष 2024 और लोकसभा चुनाव वर्ष 2025 से जुडी तैयारियों को लेकर राजद ने यह बैठक बुलाई है। आने वाले समय में किस प्रकार से पार्टी बिहार में खुद को सबसे बड़े दल के रूप में स्थापित करे, कैसे सबसे ज्यादा सीटें जीते, इसे लेकर राजद के विधायकों और सांसदों की बैठक होगी। इस बैठक का किसी नए सियासी समीकरण से कोई मतलब नहीं है।