Edited By Nitika, Updated: 27 Jun, 2022 05:02 PM

राजद कार्यकर्ताओं ने पटना में विधानसभा के बाहर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "हम लोगों को क्यों गुमराह करेंगे?
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद कार्यकर्ताओं ने पटना में विधानसभा के बाहर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, "हम लोगों को क्यों गुमराह करेंगे? लोग बेवकूफ हैं क्या? हम जानते हैं कि यह योजना वापस नहीं होगी लेकिन जिन युवाओं पर एफआईआर दर्ज हुई है, उसे ये वापस लें।"

राबड़ी देवी सहित राजद के तमाम विधान पार्षद सदस्यों ने अग्निपथ योजना का खुलकर विरोध कियाl उन्होंने कहा कि भले ही केंद्र सरकार इसको वापस ना लें लेकिन सदन के अंदर और बाहर लगातार वह उन छात्रों का समर्थन करते रहेंगे, जिनको जेलों के अंदर रखा गया है। उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। वैसे छात्रों के लिए विपक्ष लगातार खड़ा रहेगा।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सच बोलने पर क्या किसी की जीभ काट देंगे। ऐसे में अब तो तय है कि विपक्ष लगातार सदन के बाहर हावी है और अग्निपथ योजना का अब पुरजोर तरीके से सदन के बाहर भी विरोध होना शुरू हो गया हैl
