Edited By Ramanjot, Updated: 19 Nov, 2023 01:08 PM

आज लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन है। खास बात यह है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे। इस फाइनल मैच को लेकर दुआओं का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में नाला रोड स्थित शिव...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): आज लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का तीसरा दिन है। खास बात यह है कि वर्ल्ड कप का फाइनल मैच भी है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ेंगे। इस फाइनल मैच को लेकर दुआओं का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में नाला रोड स्थित शिव मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए हवन किया और जीत की कामना की।
इसके अलावा पटना के फतुहा स्थित कटिया घाट पर क्रिकेट प्रेमियों ने गंगा नदी में जाकर टीम इंडिया को जीतने के लिए भगवान सूर्य की आराधना की और टीम इंडिया के जीतने की कामना की। क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि इस बार टीम इंडिया का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है और आज छठी मैया का दिन है। छठी मैया सभी को मनोकामना पूरी करती हैं और आज टीम इंडिया की भी मनोकामना पूरी होगी और हर हाल में टीम इंडिया जीतेगा ।