दरभंगा और सहरसा में गरजे सहनी- जो हमारी नाव पर नहीं बैठेगा उसके लिए दिल्ली से भी दूर हो जाएगा लंदन

Edited By Ramanjot, Updated: 30 Nov, 2023 05:59 PM

sahni roared in darbhanga and saharsa

सहरसा के कबीरा धाप और दरभंगा के बाबा नागार्जुन स्टेडियम, बेनीपुर में  महती जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि लोग सोचते थे कि मल्लाह मतलब मछली मारने वाला। लेकिन, पिछले चुनाव में हमने अपनी ताकत दिखा दी है और एक मल्लाह का बेटा सरकार में भी...

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को दरभंगा और सहरसा पहुंचे और अलग-अलग जन सभाओं को संबोधित करते हुए लोगों से आरक्षण की लड़ाई तेज करने और इसके लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की अपील की। 

"मल्लाह अब केवल मछली नहीं मारेगा"
सहरसा के कबीरा धाप और दरभंगा के बाबा नागार्जुन स्टेडियम, बेनीपुर में  महती जनसभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि लोग सोचते थे कि मल्लाह मतलब मछली मारने वाला। लेकिन, पिछले चुनाव में हमने अपनी ताकत दिखा दी है और एक मल्लाह का बेटा सरकार में भी शामिल हुआ। उन्होंने जोर देकर कहा कि मल्लाह अब केवल मछली नहीं मारेगा, बल्कि वह दिन दूर नहीं जब बिहार का नेतृत्व भी करेगा। सहनी ने इस दौरान उपस्थित युवाओं और महिलाओं ने आने वाली पीढ़ी  के उज्जवल भविष्य के लिए पढ़ाने तथा अधिकारों के लिए संघर्ष करने का हाथ में गंगाजल लेकर संकल्प भी करवाया। 

PunjabKesari

"हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे"
मुकेश सहनी ने कहा कि हम अपनी नाव पर उसी को बैठाएंगे जो हमारे हक और अधिकार की बात करेगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जो हमारी नाव पर बैठेगा उसे 60 सीट का फायदा होगा और जो नहीं बैठेगा उसके लिए दिल्ली लंदन से भी दूर हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आरक्षण के लिए एकजुट होने और संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि अब वह समय चला गया जब राजा के घर में ही राजा पैदा होता था, अब जिसके पास वोट है, वही लोकतंत्र में राजा है। 

वीआईपी प्रमुख ने उपस्थित लोगों में उत्साह भरते हुए लालू प्रसाद, रामविलास पासवान, मायावती का उदाहरण देते हुए कहा कि इन्होंने दल बनाया और जब समाज ने साथ दिया तब उन्हें बल मिला और जब बल मिला तो उनके समाज की समस्याओं का हल भी मिल गया। उन्होंने सभी लोगों से संघर्ष का संकल्प दिलवाते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में निषादों को आरक्षण मिल रहा है लेकिन बिहार, यूपी, झारखंड को अब भी यह अधिकार नहीं दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!