Edited By Harman, Updated: 27 Mar, 2025 11:53 AM

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से विवाद के चलते एक शख्स ने खुद के शरीर पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि उसको बचाने के प्रयास में पत्नी, सास और डेढ़ साल की बेटी भी बुरी तरह से आग में झुलस गई।...
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से विवाद के चलते एक शख्स ने खुद के शरीर पर पैट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। बताया जा रहा है कि उसको बचाने के प्रयास में पत्नी, सास और डेढ़ साल की बेटी भी बुरी तरह से आग में झुलस गई। वहीं घटना के बाद सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर गांव की है। घायल शख्स की पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में की गई है, वही आग में झुलसे अन्य लोगों में अमित कुमार की सास बबीता देवी, उसकी 24 वर्षीय पत्नी नीतू कुमारी और डेढ साल की बेटी अदिति कुमारी शामिल है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस कारण युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। उसी को बचाने के प्रयास में उसकी सास, पत्नी और बेटी भी आग के लपटों में झुलस गए। वहीं इस संबंध में पत्नी के भाई का कहना है कि मेरी मां, बहन और भांजी गहरी नींद में सो रही थी तभी अमित कुमार ने उन तीनों पर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग गया। लेकिन अमित कुमार खुद कैसे आग की लपटों में झुलसा, इस संबंधी पूछने पर पत्नी के भाई ने बताया कि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृषट्या से मामला परिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। लेकिन वास्तविक सच्चाई तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।