Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Dec, 2025 02:18 PM

Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शराब पीने से मना करने पर एक शख्स ने जहर खा लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिमरही वार्ड संख्या-4...
Supaul Crime News: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पर शराब पीने से मना करने पर एक शख्स ने जहर खा लिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां पर उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सिमरही वार्ड संख्या-4 का है। शख्स की पहचान सिमरही वार्ड संख्या-4 निवासी दशरथ साह (50 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दशरथ साह शराब पीकर हंगामा करते रहते थे। जब घरवालों ने शराब पीने से मना किया तो उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया और फिर घर में ही लेट गए। धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लेकर आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
इलाके में मचा हड़कंप
हालांकि, परिजन उन्हें हायर सेंटर ले जाने को तैयार नहीं थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर राजी किया। इसके बाद मरीज को हायर सेंटर भेजा गया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।