Opposition Meeting in Bengaluru: नीतीश-लालू की उपस्थिति खास, सोनिया के कहने पर बैठक में शामिल होंगी ममता

Edited By Nitika, Updated: 16 Jul, 2023 02:50 PM

second meeting of opposition unity to be held in bengaluru

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का मुकाबला दमदार होने जा रहा है। 23 जून को पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक होने जा रही है।

 

Opposition Meeting: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का मुकाबला दमदार होने जा रहा है। 23 जून को पटना में हुई विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद अब 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में दूसरी बैठक होने जा रही है। बेंगलुरु बैठक में केजरीवाल के आने की संभावना कम है जबकि बिहार से लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की उपस्थिति खास मानी जा रही है। हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के मनाने के बाद बैठक में आने के लिए राजी हुई है।

Opposition Parties Meeting In Shimla: Will The Name Of The Convenor Be  Decided Here? ANN | Opposition Parties Meeting: शिमला में होने वाली विपक्षी  एकता की बैठक में क्या होगा खास, क्या

बैठक में इन पार्टियों के नेता होंगे शामिल
बेंगलुरु की बैठक में कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और वेणुगोपाल शामिल होंगे। राजद से लालूू प्रसाद, तेजस्वी यादव और मनोज झा रहेंगे। जदयू से नीतीश कुमार, ललन सिंह, मंत्री संजय झा भी रहेंगे। वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बेंगलुरु की बैठक में जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के मनाने पर वह फिर बैठक में शामिल होने के लिए राजी हो गई। हालांकि वह बैठक से पहले विपक्षी नेताओं के लिए आयोजित होने वाली डिनर पार्टी में शामिल नहीं होंगी।

केजरीवाल पर विपक्षी पार्टियों की नजर।

...तो इसलिए केजरीवाल के आने की संभावना कम
बता दें कि बेंगलुरु की बैठक में सभी की नजर आम आदमी पार्टी पर है। पटना की बैठक में अरविंद केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले से चले गए थे। उन्होंने केन्द्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस का समर्थन मांगा था। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने तो अध्यादेश के खिलाफ अपनी राय पहले ही दे दी थी, जिसके चलते केजरीवाल पटना की बैठक में शामिल हुए थे। कांग्रेस की नाराजगी केजरीवाल से इसलिए है कि वे सोनिया गांधी की आलोचना कर चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!