पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 24 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में किया गया गिरफ्तार

Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Sep, 2023 01:23 PM

sex racket busted in patna

राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी करते हुए कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मौके से...

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने एक निजी होटल में छापेमारी करते हुए कई लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

होटल की आड़ में चल रहा था धंधा
मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के समस्तु स्थान स्थित होटल प्रिंस इन में पुलिस ने छापेमारी करते हुए 24 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। बता दें कि बिहटा पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि होटल की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पटना पुलिस की टीम का गठन किया गया और होटल में रेड मारी गई। वही पुलिस ने जिस समय यहां छापेमारी की तो उस समय 12 लड़कियां और 12 लड़के आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस ने होटल से कई आपत्तिजनक चीजें जैसे कंडोम, उत्साहवर्धक दवाएं, अश्लील चलचत्रि की सीडी आदि बरामद की गई है।

कई लड़के-लड़कियां को लिया गया हिरासत में
वही घटना की जानकारी देते हुए बिहटा थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अनू कुमारी ने बताया कि हम लोगों को पिछले कई दिनों से  सूचना मिल रही थी कि बिहटा थाना क्षेत्र के समस्तु स्थान स्थित होटल प्रिंस इन में होटल के संचालक द्वारा देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा हैं। जिसके बाद हम लोगों ने कार्रवाई करते हुए होटल में छापेमारी की तो कई लड़के-लड़कियां को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!