Edited By Ramanjot, Updated: 24 May, 2025 08:08 PM

बिहार की मशहूर शाही लीची अब वैश्विक बाजारों में अपनी खुशबू और स्वाद का परचम लहराने को तैयार है।
पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार की मशहूर शाही लीची अब वैश्विक बाजारों में अपनी खुशबू और स्वाद का परचम लहराने को तैयार है। राज्य के मुजफ्फरपुर जिले की लीची अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरी उतरी है और अब पहली बार इसका निर्यात समुद्री मार्ग से सीधे दुबई किया जाएगा। यह राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, खासकर फल उत्पादन और निर्यात क्षेत्र में।
प्रति दिन पांच विमानों से होगी एयर कार्गो शिपमेंट
बिहार सरकार की पहल पर अब प्रतिदिन 5 विमानों से शाही लीची का निर्यात किया जाएगा। इसके साथ ही, हर दिन 10 टन लीची समुद्री मार्ग से भी दुबई भेजी जाएगी। इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और राज्य की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल रंग लाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि आधारित निर्यात को लेकर जो रणनीतियां बनाई गई थीं, वह अब असर दिखा रही हैं। शाही लीची को ब्रांड बनाकर बिहार सरकार ने इसे वैश्विक बाजारों में स्थापित करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
मुजफ्फरपुर की लीची को मिला इंटरनेशनल मान्यता का दर्जा
मुजफ्फरपुर की शाही लीची को पहले ही GI टैग (Geographical Indication) मिल चुका है। अब इसके निर्यात की मंजूरी ने इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता भी दिला दी है। इससे आने वाले समय में लीची उत्पादकों को बेहतर दाम और अधिक बाजार उपलब्ध होंगे।