Muzaffarpur News: Online Job के चक्कर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने गंवाए लाखों रुपए, ठगों ने इस तरह बिछाया जाल

Edited By Harman, Updated: 19 Sep, 2025 01:33 PM

software engineer loses lakhs of rupees in search of online job in muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को ऑनलाइन काम देने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली।

Muzaffarpur Cyber Crime News: आए दिन साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से आया है जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर ठगों का शिकार हो गया। ठगों ने युवक को ऑनलाइन काम देने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी कर डाली।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित सरस्वती नगर का है। पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पहचान आदित्य कुमार के रुप में हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बताया कि 11 अप्रैल को आदित्य कुमार के मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक अनजान कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक बड़ी कंपनी का एचआर बता कर अपना परिचय दिया। उसने उसे जॉब का ऑफर दिया। आदित्य कुमार को घर बैठे ऑनलाइन काम करके 15 से ₹20 हजार रुपये कमाने की पेशकश दी। आदित्य कुमार भी उस अनजान शख्स की बातों के झांसे में आ गया। वहीं ठगों ने धोखे से अलग-अलग बहाने बनाकर आदित्य से 26  7.72 लाख रुपए खातों में डलवा लिए। वहीं जब आदित्य कुमार को अपने साथ हुए धोखेबाजी का एहसास हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

इस बाबत जिले के साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन लिया गया। बैंक से बाकी बची राशि को होल्ड करा लिया गया है। अब प्राथमिक दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!